- Mohd Zubair Qadri
बदायूं जवाहरपुरी में स्थित मशहूर स्मारक नवाब इखलास खान के मकबरे रोज़े की साफ सफाई हुई

यूपी बदायूं। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज व एनएमएसएन दास कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत ऐतिहासिक भवनों की सफाई का अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने जवाहरपुरी स्थित भारत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक नवाब इखलास खान का मकबरा रोजा में फ़ैली भीषड़ गंदगी की साफ सफाई की गई।
कैप्टन विजय कुमार गौतम एवं लेफ्टिनेंट डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कैडेट्स को इस ऐतिहासिक स्थल के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर कैडेट केशवगोपाल यादव, हरिओम, अंकित कुमार, राहुल, रवींद्रपुरी, हरगोविंद, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।