top of page
  • Mohd Zubair Qadri

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आरओ, एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण


बदायूं। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सामान्य प्रशिक्षण डायट परिसर में स्थित ऑडिटोरिम में दिया गया।


प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियम व शर्तां को भलीभति समझ लें। अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें, त्रुटि न हो।


ट्रेनर द्वारा पीपीटी के माध्यम से नामांकन प्रकिया, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान, मतगणना आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

bottom of page