top of page
  • Mohd Zubair Qadri

इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 4 माह का प्रशिक्षण


यूपी बदायूं। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन। उद्योग निदेशालय उ0प्र0 द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है। वर्ष 2022-23 हेतु जनपद के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिये 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। पुरूषों के लिये इलैक्टि्रशियन एवं महिलाओं के लिये ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।


योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं योजना की पात्रता एवं शर्ते यह है कि आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, आवेदक जनपद का स्थायी निवासी होना चाहिये, बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आवेदक द्वारा इस पूर्व योजना में प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।


इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त 2022 तक diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र पूर्ण रूप से दिनांक 28-08-2022 तक स्वीकार किये जायेगें।

bottom of page