top of page
  • Nationbuzz News Editor

शहर की घनी आवादी में तीन दिन से गिरा हुआ पड़ा है पेड़, सिस्टम की लापरवाही बनी लोगों के लिए मुसीबत


बदायूं। शनिवार रात साढ़े आठ बजे शहर वार्ड 12 में मीराजी जी चौकी स्थित कोटेदार ओमशंकर के घर पास अचानक वर्षों पुराना पेड़ गिरने से लोग बुरी तरह परेशान है पेड़ रोड पर ही तीन दिन से पड़ा हुआ है लोगों का कहना है इसकी ज़िम्मेदारी नगर पालिका की है उठाने की लेकिन तीन दिन वीत गए है पेड़ का एक पत्ता भी सड़क से नहीं हटाया गया है। जिससे लोग बुरी तरह परेशान है।


जब पेड़ गिरा था तब इलाके के लोगों ने विजली विभाग में संपर्क किया तभी विजली विभाग ने विजली आपूर्ति को बंद कर दिया था। पेड़ गिरने से कई घरों में विजली की समस्या ज़रूर है। लेकिन कोई नुकसान नहीं पंहुचा इलाके के लोगों का कहना है कि यह वर्षों पुराना पेड़ है बरसात होने से सड़क खुदने से जड़ गल गई है। जिस कारण यह पेड़ गिर गया था।

bottom of page