top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में ट्रिपल मर्डर के 2 और आरोपी गिरफ्तार, बताई मर्डर की पूरी कहानी कोर्ट में किया पेश


यूपी बदायूं। 30 अक्टूबर की रात हुए तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले से ही जेल भेजे जा चुके हैं। आरोपियों में एक 15000 का इनामी भी है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो अन्य व्यक्ति वांछित हैं, जिनकी तलाश चल रही है। पकड़ा गया आरोपी मुख्य आरोपी रविंद्र दीक्षित का ड्राइवर है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।


थाना उसहैत इलाके के सथरा गांव में 50 साल से चल रही खानदानी अदावत के बीच 30 अक्टूबर की रात तिहरा हत्याकांड हो गया। इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता समेत उनकी मां और पत्नी की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।


वारदात को अंजाम देकर कातिल मौके से भाग निकले। बाद में राकेश के भाई राजेश गुप्ता की ओर से पुलिस ने रविंद्र दीक्षित समेत उसके दो बेटों ड्राइवर व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। रविंद्र और उसका एक बेटा तो घटना के बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे। वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी और अवैध असले भी बरामद हो गए थे।


आरोपियों ने बताई मर्डर की पूरी कहानी


आरोपियों ने कबूला कि गांव का ही अवनीश राकेश का दरवाजा खुलवाकर उनके घर दाखिल हुआ और सुनियोजित ढंग से उनसे बात करने लगा। इसी बीच बाकी के आरोपी घुसे और गोलियां मारकर तीनों की हत्या कर डाली। पुलिस ने अवनीश को भी पकड़ लिया है। एसओ उसहैत अवधेश सेंगर ने बताया कि चांद मियां नाम का शूटर समेत रविंद्र के दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



bottom of page