top of page
  • Mohd Zubair Qadri

ट्रक और पिकअप की भिंडत, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, अगला हिस्सा काटकर निकाला गया शव



बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी के मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक और पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हुई। हादसे में पिकअप सवार पिता-पुत्र व चालक की मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी के बाद से पुलिस मौके पर तैनात है।


तीनों शव को पिकअप का अगला हिस्सा काटकर निकाला गया है। मृतकों के पास से मिले समान से उनकी शिनाख्त मुरादाबाद के थाना कटघर के कलरव निवासी हाजी इमरान और उनके बेटे इजहान के रूप में हुई। जबकि इजहार नाम का युवक घायल है। उनके पास से 1.30 लाख रुपये मिले हैं।


मुरादाबाद के रहने वाले थे तीनों मृतक

हाईवे पर मुड़िया धुरेकी के पास हुए हादसे में मरने वाले तीनों लोग मुरादाबाद जिले के रहने वाले थे। इनमें 50 वर्षीय हाजी इमरान और उनका बेटा 22 वर्षीय इजहान, मैजिक चालक 35 वर्षीय गुलनवाज है। घायल इजहार भी हाजी इमरान का बेटा है। मैजिक में हाजी इमरान आगे बैठे थे। उनके दोनों बेटे पीछे सवार थे। यह लोग लोहा का चूरा लेने बदायूं आ रहे थे।

bottom of page