top of page
  • Mohd Zubair Qadri

उघैती की घटना बेहद शर्मनाक परिवार को सरकार दे 25 लाख का मुआवजा, पूर्व मंत्री आबिद रजा


बदायूं। जिले में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने उघैती की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए प्रेस को जारी एक बयान में कहा उघैती की घटना बेहद शर्मसार व निंदनीय है आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इस घटना पर डीएम , एसएसपी का रवैय्या काबिले तारीफ रहा उन्होंने संज्ञान मिलने पर समय रहते एफआईआर, पोस्टमार्टम दो आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लापरवाह अधिकारी को निलंबित किया इस घटना से जुड़े और भी लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।


हमारी जिला प्रशासन व सरकार से मांग है तत्काल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए तथा सरकार मृतक महिला के परिवार को कम से कम पच्चीस लाख रुपए मुआवजा बतौर दे ताकि मृतक परिवार के आंसू पुछ सकेें । इस दुख की घड़ी में हम और हमारे साथी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

bottom of page