top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पुलिस का खुलासा पैसों के लिए बेटों ने मां-बाप को मार कर कमरे में जला डाला, गिरफ्तार


यूपी बदायूं। बदायूं जिले के उझानी के संजरपुर गांव में दंपति की हत्या उनके अपने दो बेटों ने की थी। पहले दोनों को गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया, जबकि इसके बाद शवों को जला दिया गया। पुलिस ने घटनाक्रम का रविवार को खुलासा कर दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ उझानी कोतवाली में लिखापढ़ी चल रही है। दोपहर को पुलिस उन्हें जेल भेज दिया है।


15 दिसंबर की रात राजेंद्र व उनकी पत्नी राजवती की जली हुई लाशें घर में मिलने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी थी। खासियत यह रही कि 19 दिसंबर यानी शनिवार तक परिवार के लोगों ने इसकी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी। छोटे बेटे ने इस मामले में हत्या की आशंका जाहिर की। जबकि इसके बाद उसकी आवाज को भी दबा लिया गया। हालांकि पुलिस शांत नहीं बैठी और अंदरखाने हर पहलू पर जांच जारी रखी गई। नतीजतन दंपति के दो बेटों के नाम प्रकाश में आ गया। दोनों को उठाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल दिया। परिवार वालों को दोनों के इस कृत्य का पता लगा तो उनके भी होश उड़ गए। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि लिखापढ़ी जारी है।

bottom of page