top of page
  • Mohd Zubair Qadri

वोकल फॉर लोकल के तहत ’एक जनपद एक उत्पाद’’ हस्तशिल्पियों के कार्यों को सांसद ने सराहा


बदायूं। वोकल फॉर लोकल के तहत ’एक जनपद एक उत्पाद’’ व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितम्बर तक नगर पालिका के कम्यूनिटी हॉल बदायूॅ में लगी हुई है। प्रदर्शनी में 27 ओ0डी0ओ0पी व हस्तशिल्पी स्टॉल लगाये। जिसमें मुख्य रूप से साकिब जरी उद्योग शेखूपुर, अहसान जरी उद्योग मीरा सराय, मो0 जावेद जरी उद्योग शेखूपुर, मैसर्स मीना टोकरी बुनकर, मैसर्स दुर्गा माटीकला उद्योग, मैसर्स अंकित स्कूल ड्रेस, आदि लोगो द्वारा स्टॉल लगाये गये।


इस मौके पर शनिवार को डॉ0 संघमित्रा मौर्य, सांसद बदायूॅ द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सांसद द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत बदायूॅ के उत्पाद जरी-जरदोजी की खरीदारी करके हस्तशिल्पियों का उत्साह भी बढ़ाया गया। इस अवसर पर दीपमाला गोयल, चैयरमैन नगर पालिका परिषद बदायूॅ, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ की ओर से जैस्मिन, उपायुक्त उद्योग, वीरेन्द्र कुमार, व शारदा कान्त उर्फ शीकू भईया, जिला मंत्री बदायूॅ, कौशल शास्त्री, संयोजक वोकल फार लोकल, शिशुपाल सिंह ब्लाक प्रमुख उझानी, उदयवीर दिवाकर, जिला पंचायत सदस्य बदायूॅ, दीप वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बदायूॅ, राजेश कुमार सक्सेना, वित्तीय साक्षारता सलाहकार पीएनबी बदायूॅ, मोहित कुमार, जिला खादी उद्योग बदायूॅ, अमरद्वीप राठौर आदि उपस्थित रहे।

bottom of page