- Mohd Zubair Qadri
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का बदायूं आगमन , सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगी अनावरण

यूपी बदायूं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को बदायूं आएंगी। यहां लौह पुरुष वल्लभ भाई चौक पर स्थापित भारत रत्न सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि श्रीमती पटेल बरेली में शुक्रवार रात को पहुचेंगी । वहां से शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगी।12 बजे बदायूं में सरदार पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जयंती समारोह में शिरकत करेंगी। इसके पहले सखानू में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में भी शामिल होंगी। वे शाम चार बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। फिर ट्रेन से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगी।