
यूपी बदायूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में सेवा सत्याग्रह के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत उच्च न्यायालय से मंजूर होने के अवसर पर बस स्टैंड पर यात्रियों को फल व मास्क वितरण किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि न्यायपालिका ने न्याय हित में अजय कुमार लल्लू भईया को जमानत देकर ये सिद्ध कर दिया है कि अंत मे सत्य की विजय होती है प्रदेश सरकार द्वारा अजय कुमार लल्लू भईया को जिन धाराओं में आरोपित कर जेल भेजा गया था वे न्यायसंगत नही थी और हमे विश्वास है कि न्यायपालिका द्वारा अजय कुमार लल्लू भईया जी को बाइज्जत आरोप मुक्त भी किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि सरकार को गरीबों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डालकर सरकार ने लोकतंत्र की परम्पराओं को दूषित करने का काम किया है और हम सेवा नहीं रोकेंगे सरकार चाहे तो जेल भेज दें। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आईएनसी वारियर्स इंचार्ज बदायूँ अरबाज रज़ी, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, श्याम सिंह, दिनेश गौड़, बख्तियार आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।