- Nationbuzz News Editor
यूपी सरकार ने घर तक पहुंचाने के किए इंतजाम, दिल्ली में फंसे UP के लोग इन हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी। लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे यूपी के लोगों की सहायता के लिए यूपी सरकार ने नोडल अफसरों की तैनाती की है. इसी क्रम में दिल्ली के नोडल पुलिस अधिकारी बनाए गए यूपी पुलिस के एडीजी और पुलिस अकादमी मुरादाबाद के निदेशक राजीव कृष्ण ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में यूपी के लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. भीम राव अम्बेडकर यूपी पुलिस अकादमी में ये कंट्रोल रूम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. दिल्ली में फंसे यूपी के लोग इन हेल्पलाइन नंबरो पर कर सकते है। एक कॉल पर पहुंचेगी मदद ये नंबर हैं- 9454400114, 7839855711, 7838854579, 7839854569, 9454402535, 0591-2435733. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोग polacademy@up.nic.in पर ईमेल करके भी सहायता मांग सकते हैं. राजीव कृष्ण ने कहा कि हम एक-एक कॉल पर कार्रवाई कर रहे हैं। लगातार लोग कर रहे पैदल पलायन कोरोना के चलते अब दिल्ली या अन्य राज्यों में राेजी रोटी के जुगाड़ में गए उत्तर प्रदेश के लाखों लोग अब अपने घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासन और पुलिस को राज्य में आने वाले लोगों की मदद करने का आदेश दिया था. वहीं पुलिस भी अन्य राज्यों से यूपी आने वाले लोगों की पूरी मदद कर रही है. साथ ही प्रशासन भी इन लोगों की पूरी मदद करने में जुटा हुआ है।