- Mohd Zubair Qadri
बिजली दरें कम व स्मार्ट मीटर दौड़ रहे तेज, वसूली पर लगाये रोक सीएम को सूत्रीय ज्ञापन दिया

यूपी बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसई दीपक कुमार को सीएम को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों के मनमानी रवैये की वजह से व्यापारी परेशान हैं। स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर के मुकाबले अधिक तेज चल रहे हैं, स्मार्ट मीटरों की जांच कराकर अधिक की जा रही वसूली पर रोक लगाई जाये। कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती पर रोक लगे। जिला युवा अध्यक्ष लवकेश गुप्ता ने कहा कि जो इकाइयां बिजली का बिल जमा न होने के कारण बंद पड़ी है वह चालू करायी जायें।
नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू ने बिजली दरें कम करने की मांग की। जिला महामंत्री संजीव आहूजा, जिला महामंत्री पीके सक्सेना, नगर महामंत्री अवधेश रघुवंशी, जिला प्रभारी महिला विंग मोनिका रस्तोगी, नरेश चंद्र शंखधार, ध्रुव रस्तोगी ,सौरभ गुप्ता,विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना मौजूद थे।