- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में दो लड़कों को वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देते निरीक्षकों ने तत्काल पकड़ा

यूपी बदायूं। बिसौली क्षेत्र में सोमवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की पहली पाली की परीक्षा के दौरान दूसरे की परीक्षा देते दो लड़के पकड़े गए। उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला की परीक्षा थी। बिसौली के परवेज नगर में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा निरीक्षकों ने जांच के दौरान पाया कि दो लड़के वास्तविक अभ्यर्थी नहीं हैं। वे किसी और की जगह परीक्षा देने आए थे। निरीक्षकों ने तत्काल दोनों को पकड़ लिया।
केंद्र व्यवस्थापक ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।