- Mohd Zubair Qadri
एमएलसी चुनाव 2022: बदायूं स्कूटनी में बीजेपी और सपा के दाखिल किए गए नामांकन वैध

यूपी बदायूं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वागीश पाठक तथा समाजवादी पार्टी के सिनोद कुमार शाक्य के दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच चुनाव प्रेक्षक सुधीर बोवडे व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन द्वारा की गई। दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। कल 24 मार्च को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। नौ अपै्रल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सुबह 8 बजे से अपराह चार बजे तक मतदान होगा। इसी क्रम में 12 अप्रैल को मतगणना होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य भी मौजूद रहे।