- Nationbuzz News Editor
लॉकडाउन का पालन करते हुए क़ादरी दूल्हा अब्दुल क़दीर बदायुनी का 62 व सालाना उर्स मनाया गया

बदायूं खबर नेशन बज़। ईद पर हर साल चाँद की तारीख 3 शव्वाल को होने वाले साहिबे उर्स आशिके रसूल शेखुल मशायक हुज़ूर क़ादरी दूल्हा अब्दुल क़दीर बदायुनी अलैहे रहमा का 62 व उर्स मुबारक बुधवार को लॉकडाउन का पालन करते हुए काज़ी ए जिला हज़रत सालेमुल क़ादरी की सरपरस्ती में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया गया यह महफ़िल लाइव खानकाह ए कादरिया के फेसबुक पेज पर नशरियात की गई। इस महफ़िल में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई उलमा व नात ख्वान हज़रात ने शिरकत की और साहिबे उर्स की बारगाह में नज़राने अकीदत पेश की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हज़रत अल्लामा अतीफ़ मियां क़ादरी, अज़्ज़ाम मियां क़ादरी, तस्लीम क़ादरी मौजूद रहे।
और आखिर में देश में हालत सामान्य हो कोरोना महामारी का खात्मा हो अमन भाईचारा कायम रहे इसके लिए काज़ी ए जिला हज़रत सालेमुल क़ादरी ने दुआ फ़रमाई।
वैसे यह उर्स दरगाह ए क़ादरी में मनाया जाता है लेकिन देश फ़ैली कोरोना महामारी लॉकडाउन के चलते इस बार खानकाह ए कादरिया में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया गया है।