top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शानोशौकत से मनाया गया उर्स ए शहीदे बगदाद शाम को अज़ीम कांफ्रेंस का आयोजन


यूपी बदायूं। शहीदे बगदाद आलिमे रब्बानी हजरत शैख उसैदुल हक मोहम्मद आसिम कादरी साहब के आठवें उर्स 4 मार्च 2022 बरोज़ जुमा को काज़ी ए जिला जानशीने ताजदारे अहले सुन्नत, वारिसे उलूमे सैफुल्लाहिलमसलूल हज़रत शेख़ अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी दामतवरकातुहुमुल कुदसिया ज़ेबे सज्जादा खानकाहे आलिया कादरिया की सरपरस्ती में दरगाह ए कादरी में शानोशौकत अदबो एहतिराम के साथ मनाया गया। जिसमे उलमा ए इकराम ने तक़रीर पेश की नात मनकवत और सलाम फातिहा ख्वानी के बाद दुआ की गई और फिर आखिर में सभी ज़ायरीनों के लिए लंगर का एहतिमाम किया गया।


काज़ी ए जिला अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती में शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट बदायूं की जानिब से शहीदे बगदाद के आठवें उर्स के मौके पर आज बाद नमाजे ईशा 4 मार्च 2022 बरोज़ जुमा को अलहम्द मैरिज लॉन,दरगाह रोड बदायूं शरीफ में शहीदे बगदाद अज़ीम कॉन्फ्रेंस का एनिकात किया गया शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आप लोगों को तशरीफ़ लाने की गुज़ारिश की गई है।


मोहम्मद ज़ुबैर क़ादरी

पत्रकार बदायूं

bottom of page