- Mohd Zubair Qadri
बदायूं: कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस में क़ाज़ी ए जिला का पैगाम अपने बड़े की ताज़ीम करना चाहिए

बदायूं। विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया कादरिया पर हजरत शाह ऐनुल हक मौलाना अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी का 181वां उर्स-ए-कादरी मनाया गया। उर्स की सदारत व सरपरस्ती साहिबे सज्जादा क़ाज़ी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने फरमाई। सोमवार को पूरी रात सजाई गई महफिल कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस में नातखां एवं उलेमाओं ने तकरीरें पेश कीं। मंगलवार सुबह फजर की नमाज़ के बाद कुल शरीफ की फातहा के साथ उर्स का समापन हुआ।
नगर के मोहल्ला चक्कर की सड़क स्थित दरगाह ए आलिया कादरिया में तीन दिवसीय चल रहे उर्स-ए-कादरी की आखरी महफिल में सोमवार की रात नातिया कलामों की तथा मजहबी तकरीरों की महफिल सजाई गई। नातखाओ ने रूहानी व पाकीजा कलाम पेश किए। मुख्य अतिथि पीरखाना मारहरा शरीफ के सज्जादानशीन रफीक-ए-मिल्लत हज़रत सैयद नजीब हैदर नूरी मिया ने कहा खानकाहे कादरिया और मारहरा के रिश्ते बहुत मज़बूत है और हमें इस खानकाह से दिली मोहब्बत है।
क़ाज़ी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने कहा, अपने बड़े की ताज़ीम करना चाहिए और हमेशा नेकी के काम करते रहना चाहिए हर बुरे काम से बचना और अल्लाह की इब्तदा ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
सैकड़ों की संख्या में देशभर से पहुचें अकीदतमंद एवं ज़ायरीनों के लिए लंगर का भी इंतिज़ाम किया गया जो की लगातार तीन दिन चला सोमवार रातभर लंगर लोगों को परोसा गया।
उर्स-ए-कादरी में आवामी अकीदतमंदों के अलावा दूर-दराज से आए हुए जायरीनों की खासी भीड़ मौजूद रही। जिनको क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने दुआओं से नवाजा साथ ही वतन व काम की सलामती व खुशहाली कायम रहने के लिए दुआएं खैर की।
इस मौके पर देशभर से आय सभी खनकाह के सज्जादा नशीन व उलमा समेत बिरादरे अज़ीज़ अज़्ज़ाम मिया कादरी और मदरसे के तालिबे इल्म मौजूद रहे।
इस अवसर पर ज़ायरीनों के लिए विशेष शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम स्वस्थ केम्प भी लगाया गया जिसमे लोगों को दवाये मुफ्त में दी गई।

Mohammad Zubair Ke Riport..

