top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर में हजरत मज़ाक मियां के उर्स पर अकीदतमंदों ने की गुल एवं चादरपोशी


बदायूं। पुराने बुज़ुर्ग का अज़ीमुशान उर्स मुबारक शहर के दरगाह सागरताल रोड स्थित दरगाह हजरत मजाक मियां रहमतुल्लाह अलैह के तीन रोजा सालाना उर्स में दूसरे दिन दूरदराज से अकीदतमंद एवं जायरीन पहुंचे। जिन्होंने गुल एवं चादरपोशी कर मुल्क एवं कौम की सलामती के लिये दुआ की।


दरगाह पर रातभर कब्बालियों का दौर चला। कलामों से खुश होकर अकीदतमंदों ने कब्बालों की टोलियों के ऊपर जमकर नोटों की बारिश की। कई कब्बालों ने अपनी टोलियों के साथ कब्बाली के रुहानी व पाकीजा कलाम पेश किये। दरगाह पर ही खाने का लंगर चलता रहा। जिसने शरीक होकर लोगों ने तबर्रुक हासिल किया। उर्स में शिरकत करने आये जायरीनों व अकीदतमंदों के ठहरने व खाने पीने का प्रबंध दरगाह के सज्जादानशीन द्वारा किया गया। दरगाह पर आने वाले लोगों का मानना है कि दरगाह मजाक मियां के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है और सच्चे दिल से मांगी गई दुआ व मन्नत जरूर पूरी होती है।

bottom of page