top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले में शहर से देहात तक कैंप लगाकर टीकाकरण दूसरी डोज लगवाने की अपील


यूपी बदायूं। जिले में शहर से देहात तक कैंप लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। जनपद के लोगों से टीकाकरण करने की अपील की गई है। कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है और दूसरी दो जभी भी नहीं लगी है वह दूसरी डोज जरूर लगनी चाहिए।


शुक्रवार को जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मोहम्मद असलम ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण 160 केंद्रों पर कराया जा रहा है। पूर्वाह्न बजे तक 789 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बताया, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे एवं ऊपर उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में जो लोग छूट गए हैं वह टीकाकरण जरूर कराएं।


bottom of page