- Mohd Zubair Qadri
बहेड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग में भाकियू नेता का कटा चालान, गुस्से में धरना देकर लगाया जाम

बदायूं। सोमवार को वाहन चैकिंग के दौरान एक भारतीय किसान यूनियन के नेता का चालान काट देने से भाकियू के घुस्साए पदाधिकारियों ने धरने पर बैठकर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर जाम को खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत बहेड़ी मोड़ पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वहां से गुजर रहे एक भाकियू नेता के वाहन का पुलिस ने चालान काट दिया तो भाकियू के पदाधिकारी घुस्सा हो गये और उन्होंने धरने पर बैठकर रोड को जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर वहां पुलिस फोर्स भी पहुंच गई और मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बहुत समझा बुझाकर काटे गये चालान को बापस कराने का भरोसा दिलाते हुये बडी मशक्कत के बाद वहां लगे जाम खुलवाया।