top of page
  • Mohd Zubair Qadri

होली पर सुरक्षा को लेकर सात जोन में बांटा शहर, नो एंट्री भी रहेगी लागू रूट डायवर्ट


बदायूं। होली पर पुलिस ने शनिवार चार मार्च की शाम से बाजारों में कार,ऑटो, ई रिक्शा व लोडर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। इसके साथ ही बाइक सवारों व दुकानदारों को अपनी बाइकों को पार्किंग में खड़ा करना होगा। जिससे बाजार की तंग हो चुकी सड़कों पर जाम न लग सके।


हर त्योहार से पहले बाजार में खरीदारी करने वालों की खासी भीड़ मुख्य बाजार में रहती है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से हर त्योहार से पहले शहर का रूट डायवर्जन किया जाता है। पुलिस प्रशासन का रूट डायवर्जन शनिवार चार मार्च की सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक यह रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। इसके बाद बाजार में चार पहिया वाहन, ऑटो तथा ई-रिक्शा पर पूरी तरह से बाजार में जाने पर रोक लग गयी है। बाजार में खरीदारी करने वाले या तो बाइक से अंदर बाजार में जा सकेंगे। नियम तोड़कर बाजार जाने वाले वहनों का ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया जाएगा।


इन इलाकों में रूट डायवर्ड


घंटा घर से खैराती चौक की ओर, छह सड़का से खैराती चौक की ओर , गोपी चौक से नेहरू चौक की ओर, टिकटगंज से हलवाई चौक की ओर, मढ़यी चौक से हलवाई चौक की ओर, मथुरिया चौक से गोपी चौक की ओर, जोगीपुरा तिराहा से छह सड़का की ओर, नगर पालिका तिराहा से छह सड़का की ओर, शिव मंदिर गांधी ग्राउंड से छह सड़का की ओर तथा सुभाष चौक से छह सड़का की ओर सुबह आइ बजे से रात नैा बजे तक ट्रैक्टर ट्राली, ईरिक्शा, टेंपो, चार पहिया वाहन पर बाजार में जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।


यहां कर सकते हैं पार्किंग


अनाज मंडी, एसके कालेज के सामने, घंटा घर वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

फुटपाथ व सड़क घेरने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई

स्ट्रीट वेंडर के अलावा किसी भी दुकानदार को फुटपाथ व सड़क पर सामान न रखने की अपील की है।


bottom of page