- Mohd Zubair Qadri
कूड़ा वाहन समस्त वार्डो से घरों पर जाकर डोर टू डोर जाकर सूखा एवं गीला कूड़ा उठाया जाए, डीएम

यूपी बदायूं। संवाददाता नेशन बज़: जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उझानी स्थित एमआरएफ सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि उझानी नगर पालिका के कूड़ा वाहन समस्त वार्डो से घरों पर जाकर डोर टू डोर जाकर सूखा एवं गीला कूड़ा उठाया जाए। कूडा एकत्र करने के पश्चात कूडा वाहन से कूडा सीधे डम्पिंग ग्राउण्ड भेज दिया जाए। कही भी डलाव घर में कूडा एकत्र नहीं किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि एमआरएफ सेंटर की बाउंड्री वॉल बनाई जाए एवं मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग बनवाया जाए। यहां प्रयोग होने वाली मशीनों को जल्द से जल्द स्थापित किया जाए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ड पिट को देख निर्देश दिए हैं कि यह अभी कम है इसे बढ़ाया जाए।
इसके पश्चात उन्होंने शेखूपुर स्थित एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां भी बाउंड्री वाॅल न होने पर इसे बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि एमआरएफ सेंटर पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लगाया जाए, जो सूखे कूड़े से प्लास्टिक, कांच, कागज, पाॅलीथिन, लोहा आदि विभिन्न भागों में अलग करेंगी। इसके अलावा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में इच्छुक महिलाओं से भी कार्य लिया जाए। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा आय भी प्राप्त होगी।