top of page
  • Mohd Zubair Qadri

किसानों के आलू की फसल को सरकारी केन्द्रों द्वारा खरीदा जाये, भारतीय किसान यूनियिन प्रवक्ता


बदायूं। जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, उसके उपरान्त कृषि विभाग, द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


भारतीय किसान यूनियिन बरेली मण्डल बरेली के मण्डल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा जो किसान को जो सामान दिया जाता है वह पूरा नही दिया जाता है और पूरी रसीद गोदाम के कर्मचारियों द्वारा काट दी जाती है। यह किसानों के साथ अन्याय है साथ ही किसानों के आलू की फसल को सरकारी केन्द्रों द्वारा खरीदा जाये एवं किसानों को के0सी0सी0 उपलब्ध कराने के लिए न्याय पंचायत पर कैम्प लगाये जाये के0सी0सी0 बनवाने के नाम पर किसानों से बैंक प्रबन्धकों द्वारा दलालों के माध्यम से पैसा वसूला जाता है, इस पर अकुंश लगाया जाये। जनपद में मछली पालन के पटों पर 154 बीघा व 96 बीघा पर भू-माफियों का कब्जा है। मत्स्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दो योजनाएं चल रही है, जिन कृषकों को मत्स्य पालन की अवश्यकता है वह अपना ऑन-लाइन आवेदन कर सकते है। कृषक नरव्रेश सिंह ग्राम करौलिया द्वारा बिजली के सम्बन्ध में शिकायत की गई, जिसपर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता खण्ड़ प्रथम द्वारा बताया गया कि जो भी आपकी शिकायत है वह लिखकर उपलब्ध कराये जिससे शिकायत का निस्तारण कराया जा सके।


उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक बन्धुओं को कृषि यंत्रों पर क्रय कीमत का 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान कृषि विभाग द्वारा अनुमान्य है, जो भी कृषक इच्छुक है चयन प्रक्रियाओं के तहत चयन कर लाभ उठा सकते है। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को यह भी बताया गया कि अधिक पानी चाहनें वाली फसल के बाद कम पानी चहाने वाली फसल, गहरी जडें वाली फसलों के बाद उथली जडें वाली फसल सहफसली, के बाद अन्त फसली खेती मल्टी लेयर खेती अपनायें। गर्मियों में मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए कभी भी खेती में फसल अवशेष को नही जलाना चाहिए जिससे लाभकारी कीट व केचुआ नष्ट हो जाते है और वायु प्रदूषण होता है। जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।

bottom of page