top of page

विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना से राहत के लिए जमा की गई 1.5 लाख की धनराशि


बदायूं। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कोरोना राहत फंड में धनराशि देने के लिए जिले के कई संगठन एवं जनप्रतिनिधि आगे आ रहे है। इसी क्रम में युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में प्रदीप माहेश्वरी,कैमिस्ट एसोसिएशन, वजीरगंज एवं गौरव वाष्र्णेय, हलवाई/किराना व्यापार मण्डल की ओर से 67751 रुपए का चेक, सुभाष गुप्ता (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) जिलाउपाध्यक्ष, भाजपा एवं उनके पुत्र नमित गुप्ता के द्वारा 51000 रुपए, छोटेलाल शंकर रिटायर्ड अध्यापक जरीफनगर के द्वारा 31000 रुपये सहित प्रधानमंत्री राहत फंड के लिए 1 लाख 49 हजार 751 रुपये के चेक डीएम कुमार प्रशान्त को सौंपा है। सभी ने कामना की जल्द से जल्द इस महामारी से दुनिया को निजात मिले। जो लोग इसकी जद में आ गए हैं, वे जल्द ठीक हो जाएं और जिनकी मृत्यु कोरोना से हो गई है, भगवान उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे। बाकी हम सबका दायित्व है कि घर पर रहकर लाॅकडाउन एवं इसके बचाव के नियमों का पालन करें, इसी में हम सब मिलकर सहयोग करें। ---- पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान काविड-19 महामारी के निवारण में पशुपालन विभाग द्वारा रू0 1,53,450 (एक लाख तिरेपन हजार चार सौ पचास मात्र) मुख्यमत्री राहत कोष में दिये गये। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0जादौन,डा0 संजीव कुमार शुक्ला, सचिव, उ0प्र0पशुचिकित्सा संघ जनपद इकाई बदायू पशुचिकित्साधिकारी, वजीरगंज एवं डा०नितिन कुमार गुप्ता द्वारा उक्त धनराशि का ड्राफ्ट सौपा गया । यह धनराशि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी, पशुचिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, वेटनरी फार्मासिस्ट, लिपिकीय संवर्ग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व पैरावेट द्वारा दान में दी गयी है । विभाग के समस्त कर्मी द्वारा कहा गया है कि हम सभी मिलकर कोरोना का अवशय ही हराएगें।

bottom of page