- Mohd Zubair Qadri
मंडी समिति का भ्रमण स्ट्रांग रूम की डीएम ने एसपी के साथ परखी सुरक्षा व्यवस्था

बदायूं। शनिवार को डीएम दीपा रंजन ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व सीओ सिटी आलोक मिश्र के साथ मंडी समिति परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
डीएम ने कंट्रोल रूम में बैठे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करते हुए निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले व्यक्तियों के आने-जाने का समय पंजिका में अंकित किया जाए।
डीएम ने मंडी समिति का भ्रमण किया। स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, लोगों के आने-जाने और मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।