top of page
  • Mohd Zubair Qadri

फ्रॉड कंपनियों की कारगुजारी पर न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस अभियान चलाएगी कार्रवाई पर अड़े


यूपी बदायूं। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से तमाम फ्रॉड कंपनियां चल रहीं हैं। हजारों एजेंटों को लगाकर लाखों लोगों के रुपये जमा कराए गए। उन्हें लालच दिया गया। इससे वह अपना रुपया निवेश करते गए लेकिन अब कंपनियां उनका रुपया लूटकर चली गईं हैं। ऐसे में गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस अभियान चलाएगी।


रविवार दोपहर प्राइवेट बस स्टैंड पर ओमकार सिंह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक फाइनेंस कंपनी ने लाखों लोगों से कई साल में 60 हजार करोड़ रुपये सामूहिक निवेश योजना के तहत जुटाए। बाजार नियामक एसईबीआई के अनुसार 31 मार्च 2021 तक उक्त कंपनी ने 12 लाख से अधिक निवेशकों के देय हजार करोड़ रुपयों में से केवल 438 करोड़ रुपये ही लौटाए हैं। इनमें अधिकतर दावेदार दस हजार रुपये के हैं। अब भी कंपनी में लोगों के करीब 9500 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।


उन्होंने कहा कि जब कंपनी रुपये नहीं दे पाई तो उसकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी प्रकार एक और कंपनी ने निवेशकों के करीब 24 हजार करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। इसी के चलते लोगों की राशि वापस दिलाने के लिए चार जनवरी को जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

-

अभिकर्ताओं और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उझानी। एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से जुडे़ अभिकर्ताओं एवं उसकी शाखा के कर्मचारियों ने रविवार को कंपनी मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ बाजार में प्रदर्शन किया और लोगों की बकाया जमा राशि का भुगतान कराने की मांग की। जुलूस निकालते हुए शाखा प्रबंधक समेत प्रदर्शनकारी कोतवाली तक पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों में आरपी शर्मा, वीपी शर्मा, साधना सिंह, विनोद शर्मा और सूरतराम आदि शामिल थे।


bottom of page