- Nationbuzz News Editor
मोहल्ला हकीम गंज में वार्ड मेंबर द्वारा रात अचानक पहुंची कूड़े की गाड़ी, चला सफाई अभियान

बदायूं। शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर ऊपर से कोरोना वायरस का खौफ, ऐसे में नगर पालिका की लापरवाही लोगों पर भारी न पड़ जाए इसको लेकर डीएम की नाराजगी के बाद आखिरकार शहर में सफाई अभियान शुरू कराया। शहर में कई जगह नाला नालियों में जमा कूड़ा निकाला गया और जगह जगह कूड़े के ढेर को हटाया गया। मंगलवार को शहर में वार्ड 12 मोहल्ला हकीम गंज के लोगों ने चैन की राहत ली गंदगी से मिली मुक्ति वार्ड 12 मोहल्ला हकीम गंज के में मेंबर द्वारा सफाई अभियान चलाया गया और नालों की सफाई कराई गई। लवेडे मियां साहब का नाला कीचड़ से लबा लब बुरी तरह भरा हुआ था जिसके बाद साफ़ होने की नौवत आई मेंबर ने खुद खड़े होकर नालें की कीचड़ निकलवाई नालें में कीचड़ भरे होने के कारण गली में जलभराव की समस्सया उत्पन्न हो रही थी। फिर मंगलवार को ही 10 बजे रात अचानक कूड़े के ढेर उठाने पहुंची पालिका की गाड़ी लोग बहार निकले तो देखा वार्ड मेंबर कुंवर वती पुत्र किशोर कशियप पालिका कर्मचारियों से सफाई करवा रहे थे।
डीएम कुमार प्रशांत ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों पर टीम गठित कर जिम्मेदारी देते हुए आदेश जारी कर दिया है। जिसमें विषयक कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम एवं उपचार के लिए जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई है। डीएम ने जिले भर में ईओ व एसडीएम को नियमित सफाई के आदेश जारी किए है।