top of page
  • Mohd Zubair Qadri

लापता युवक का कंकाल मिलने पर भड़के ग्रामीणों ने दरोगा और सिपाहियों को पीटा


यूपी बदायूं। 13 दिन पहले अगवा हुये युवक का कंकाल मिलने के बाद शनिवार को वजीरगंज के पेपल गांव में नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने वजीरगंज थाने इंचार्ज संग पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। ग्रामीणों के हमले में थाना इंचार्ज का सिर फूटा व सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत यह हे गये कि पुलिस बल जान बचाकर मौके से भाग निकला। जो भाग नहीं पाये उन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपस थानों का पुलिस व पीएसी लेकर एसपी देहात मौके पर रवाना हुये। परिवार व ग्रामीण इस बात से नाराज थे, कि युवक के अपहरण व नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी पुलिस लगातार गुमराह करती आ रही थी, जिसका नतीजा युवक की हत्या कर दी गयी। शव की जगह कंकाल मिला। कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की।


थाना वजीरगंज क्षेत्र क गांव पेंपल निवासी जयपाल का 17 वर्षीय बेटा सुखवीर बीते 25 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुखवीर के भाई ने 27 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज करायी। 29 को गुमशुदगी अपहरण में बदली गयी। सुखवीर के भाई सुनील कुमार ने अपने भाई के अपहरण की आशंका जताते हुए पड़ोसी गांव बरखेड़ा निवासी एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।


सुनील ने बताया, उसका भाई सुखवीर का पड़ोसी गांव बरखेडा निवासी एक व्यक्ति के घर पर आना जाना था। जिस दिन वह लापता हुआ है उस दिन भी वह गांव वालों ने उसे उसी घर में देखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव बरखेड़ा निवासी कोमिल पुत्र लटूरी, रामपाल पुत्र लटूरी, कल्लू पुत्र दोदराम, सुखदेई पत्नी कोमिल आदि के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नामजदों को हिरासत में लिया है।


शनिवार को कंकाल मिलने की सूचना पर वजीरगंज थाना प्रभारी प्रकाश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो यहां आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने उन पर व हमराह सिपाहियों पर हमला बोल दिया। थाना प्रभारी को खींचकर लोगों ने बुरी तरह लाठी डंडों से पीट डाला। वे जान बचाकर वहां से भागे, इसके बाद ग्रामीणों के हाथ सिपाही लगे उन्हें भी जमकर पीटा।

bottom of page