top of page
  • Mohd Zubair Qadri

नगर पालिका ने गरीबों व शिवभक्तों को रसोई लगाकर भोजन वितरण किया


बदायूं। शहर में लालपुल स्थित नगर पालिका द्वारा शिवभक्तों के लिए रसोई लगाकर रविवार को पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने शिवभक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से परोसा भोजन निकाय चुनाव में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शहर की जनता से चुनावी भाषण में वायदा किया था की फात्मा रजा को जनता चेयरमैन बनने का मौका देगी तब हर महीने में दो रविवार को गरीब जनता को निशुल्क भोजन बाटा जायेगा। माह जुलाई के प्रथम रविवार को नगर पालिका कैंपस में गरीबों को निशुल्क भोजन बाटा गया। आज उसी क्रम में जुलाई माह के अंतिम रविवार को गरीबों व शिव भक्तों भोजन बाटा गया। इस तरह बदायूं की जनता से किया वादा पूर्व मंत्री आबिद रजा पूरा कर रहे है तथा कछला से आने वाले शिव भक्तों कावड़ियों का भी स्वागत किया।


इस मौके पर सभासद गिरीश शुक्ला, अनवर खान, मुख्तयार बाबा, नावेद, श्याम बाबू, जया साहू, राजा, छोटे शेख, मुशाईद, चंदेल, मनोज कश्यप, भू देवी व राहत चौधरी, डॉक्टर नन्नू, तन्नू, अजहर, अनीस सिद्दिकी, छोटू, बब्लू, हर्षित यादव, वसीम सैफी, अली अल्वी, महेश सक्सेना, मौजूद रहे।


नगर पालिका के बड़े बाबू रजनीश शर्मा समेत सभी स्टाफ ने भोजन वितरण में सहयोग किया। पूर्व मंत्री आबिद रजा व चेयरमैन फात्मा रजा ने सभी सभासद व सहयोगी का आभार व्यक्त किया।

bottom of page