
बदायूं। शहर के कई वार्डों में गंदगी से लोगों का बुरा हाल है बुधवार को वार्ड 29 मौलवी टोला काज़ी ए जिला के आवास के पास भयंकर कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसमे से भयंकर बदबू फ़ैल रही है जिससे फ़ैली कोरोना महामारी में गंदगी फैलना चिंता का विषय है। इलाके में लोगों का आरोप है पालिका की लापरवाही से वार्ड में गंदगी फैली है। इसको नगर पालिका और वार्ड मेंबर को गंभीरता से लेना होगा। वार्ड 12 में भी यही हाल है नालें व नलियें कीचड़ से लवलव भरी हुई है।
वैसे भी, गंदगी और कूड़े के इन ढेरों से आसपास के लोग परेशान हैं। यहां इस कदर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं कि उनको देखकर लगता है जैसे वर्षों से यहां सफाई नहीं की गई है या फिर शहर भर का कूड़ा शायद यहीं लाकर डाल दिया गया। इसके बावजूद नगर पालिका के अफसरों की असंवेदनशीलता और गैरजिम्मेदाराना रवैया और क्या होगा कि उन्होंने खबर छपने के बावजूद कूड़े को हटवाना और सफाई कराना मुनासिब नहीं समझा, समझा जा सकता है। लोगों का कहना है कि जब गंदगी और कूड़े के ढेरों को लेकर पालिका के अफसर गंभीर नहीं हैं तो शहर के अन्य मोहल्लों में जनसमस्याओं के प्रति उनका रवैया किस कदर अनदेखी वाला होगा, सहज समझा जा सकता है।
लोगों का भी जागरूक होना ज़रूरी कूड़े को पालिका गाड़ी आने पर गाड़ी में ही डाले अपने आसपास इस कोरोना महामारी में गंदगी न होने दे नालें व नालियों में कूड़ा हरगिज़ नहीं डालें और अपने घरों के आसपास कूड़े का ढेर न लगने दें। अगर गंभीरता से नहीं लिया तो आप भी हो सकते है कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार।