top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट एक दो दिन चलने के बाद खराब, प्रसूताओं को परेशानी


यूपी बदायूं। महिला अस्पताल में लगी लिफ्ट आये दिन खराब हो जाती है। सोमवार को महिला अस्पताल में लगी लिफ्ट अचानक खराब हो हुई थी जिसमें प्रसूतायें व तीमारदार फंस गये थे। बमुशकिल उनको निकाला गया था। मंगलवार को पड़ताल में पता लगा कि महीनों से जिला अस्पताल में लगी लिफ्ट रामभरोसे चल रही है। आये दिन इसमें खराबी आने पर बंद रखना होता है। जिससे मरीज व तीमारदार सभी को तीसरी मंजिल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


चार मंजिला सौ शैय्या अस्पताल में लिफ्ट इसलिए लगावायी है कि यहां ऊपर की मंजिल तक प्रसूताओं को आसानी ले जाया जाये। महीनों से लिफ्ट खराब चल रही है। कभी उसको ठीक भी कराया जाता है लेकिन एक दो चलने के बाद खराब हो जाती है। लिफ्ट खराब होने की बजह से मरीजों व प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. पुष्पा पंत का कहना है कि लिफ्ट खराब होती रहती है। जब भी ठीक कराया जाये तो एक दो दिन चलने के बाद खराब हो जाती है। अभी तक कोई ऐसा प्रबंध नहीं सका है जिससे लिफ्ट का संचाालन सुचारू किया जाये। जल्द ही लिफ्ट की मरम्मत कराई जायेगी। प्रसूताओं को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

bottom of page