- Mohd Zubair Qadri
विश्व पर्यावरण दिवस जिलेभर हुआ पौधा रोपण हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रबंधक ने लिया हिस्सां

यूपी बदायूं। शनिवार को जिलेभर हुआ पौधा रोपण विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुस्लिम खां ने पौधा रोपण किया उन्होने कहा कि आज के भागम-भाग के दौर में धरती पर हर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिसका प्रमुख कारण पेड़-पौधों का धरती पर कम होते जाना है। मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पेड़-पौधों को अंधाधुंद काटता जा रहा है। जिसके परिणाम में धरती पर प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है।
यदि अब भी इस धरती पर रहने वाला मानव नहीं जागा तो वह दिन दूर नही जब हम शुद्ध हवा,पानी और आक्सीजन के अभाव में जीवित नहीं रह पायेंगे। हमारा दायित्व बनता है कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यह प्रण करें कि हम हर वर्ष अपने अपने जन्म दिन पर एक पौधा हर वर्ष लगायेंगे। जिससे हमे जीवित रहने के लिए शुद्ध हवा,पानी और आक्सीजन मिलता रहें।