top of page
  • Mohd Zubair Qadri

अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये देगी योगी सरकार, ज़िलाधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देश


यूपी। प्रदेश के निराश्रित और अतिनिर्धनों को शव की अंत्येष्टि के लिए योगी सरकार 5000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी. नदियों में लगातार शव मिलने के बाद फैसला लिया गया है. ग्राम प्रधान तत्काल 5000 रुपये पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराएगा. ACS पंचायती राज ने आदेश जारी किया।


अपर प्रमुख सचिव पंचायती राज ने सभी ज़िलाधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि ग्राम प्रधान तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें. अलग-अलग ज़िलों में नदी किनारे पाए जा रहे शवों को देखते हुए सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया है. कोरोना से मौत पर परिजन अगर सामर्थ्य नहीं है तो शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा तत्काल 5000 रुपये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी दशा में नदियों में प्रवाहित ना किये जाये शव ये सुनिश्चित करना ज़िलाधिकारी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी होगी।

bottom of page