top of page
  • Mohd Zubair Qadri

आज़म खान की रिहाई को आबिद रज़ा के आह्वान पर युवा समाज सेवियों ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन


यूपी बदायूं। रामपुर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद आजम खान जिनका का वर्तमान समय में मेदांता अस्पताल लखनऊ में उपचार चल रहा हैं उनका इलाज सही तरीके से कराया जाए जब तक वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो जाए। उत्तर प्रदेश सरकार बदले की भावना में रामपुर के वर्तमान सांसद आजम खान के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जबकि आजम खान साहब 9 बार के विधायक चार बार कैबिनेट मंत्री एक बार राज्यसभा सदस्य वर्तमान समय में लोकसभा सदस्य हैं हमारी मांग है कि माननीय आजम खान साहब ब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम साहब को जल्द से जल्द रिहा किया जाए ब सरकार द्वारा उनके खिलाफ किए गए बुनियाद मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाए।


इस अवसर पर-डॉ आशू , समीर अन्सारी, मुजीब अंसारी , एड० पीयूष यादव , आसिफ सेफी, इकराम चौधरी, राजन बर्मा, यमन श्रीवास्तव, सुहैल इशरत सिद्दीकी,अमित मौर्य, शानू अल्वी, डॉ फारूक तुर्क,सैफ, जावेद, तैय्यब चौधरी, तारिक खां, बसीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, शारिक अब्बासी,अरबाज़ अंसारी,अकरम, दीपक शर्मा, विवेक, शाकिर,आदि बहुत से युवा मौजूद रहे।

bottom of page