top of page
  • Mohd Zubair Qadri

चलती बस से गिरने पर युवक की मौत, परिजनों का आरोप बस कंडक्टर ने उसे धक्का दिया


बदायूं। चलती बस से गिरने पर युवक की मौत हो गई। युवक खेत की सिचाई के लिए बस से घर लौट रहा था। यह हादसा तब हुआ जब बस के अंदर जगह न होने पर वह बस के गेट पर ही खड़ा हो गया था। इसके साथ ही उसने डीजल को केन में डाल लिया था।


उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम नवीगंज निवासी किसान सत्येंद्र पाल सिंह का पुत्र प्रदीप सिंह गौतरा से केन में डीजल भरवाकर प्राइवेट बस से वापस अपने घर जा रहा था। बस में भीड़ थी, अंदर सीट पर जगह नहीं थी। प्रदीप ने केन को बस के अंदर रखा और बस के गेट पर ही खड़ा हो गया।


परिजनों का आरोप है कि बस के कंडक्टर ने उसे धक्का दिया और इसी कारण वह नीचे आ गिरा। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं परिजन अंतिम संस्कार के बाद मामले की तहरीर पुलिस को देने की बात कह रहे हैं। हादसा थाना उसावां क्षेत्र में हुआ।


नहीं दी गई थी सीट


यहां के गांव नवीगंज के रहने वाले प्रदीप (26) बेटा सत्येंद्र सिंह अपने घर से इंजन के लिए डीजल लेने कुछ दूरी पर स्थित गांव गौंतरा के पेट्रोल पंप पर जा रहा था। परिजनों के मुताबिक डीजल लेकर वह वापस लौटने के लिए बस पर चढ़ा तो कंडक्टर ने उसे बस में बैठने को सीट देने की बात कही। जबकि बाद में उसे सीट नहीं दी। इस पर वह बस के गेट के पास ही खड़ा होकर सफर कर रहा था।


मामले की जानकारी पर परिवार के लोग वहां पहुंचे। उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि कंडक्टर ने उसे धक्का दिया। इसी कारण वह नीचे गिरा मौत हो गई। हालांकि अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले फिलहाल थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

परिजनों ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को अंतिम संस्कार के बाद देंगे।

bottom of page