- Mohd Zubair Qadri
नबी ए पाक के यौमे विलादत मुबारक मौके पर ज़िला अस्पताल में उपहार वितरित किये

यूपी बदायूं। जश्ने ईद मिलाद उन नबी रबी-उल-अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर हुज़ूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत के पुर मुसररत मौक़े पर ज़िला अस्पताल, रहनुमा हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल, ममता नर्सिंगहोम, जयश्रीमेरिगोल्ड हॉस्पिटल, अल्फारिया हॉस्पिटल में मरीज़ों को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड, इंडिया की तरफ से मौलाना डॉ यासीन उस्मानी की क़यादत में उपहार वितरित किये गए और नबी ए पाक के जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौक़े बोर्ड के ज़िला अध्यक्ष इबादुरहमान साहब, सीनियर मेंबर सलीम असगर साहब, गौहर खान साहब, बाबर भाई, अशफ़ाक़ भाई, आज़म भाई, डॉ रियाज़ साहब, डॉ राबिया शकील साहिबा,वसीम अहमद अंसारी भाई,डॉ ज़ुबैर खान, आदि लोग समेत बोर्ड के नेशनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर साहिबे आलम खान भी मौजूद रहे।